दर्दनाक हादसा -ताप्ती नदी के राजघाट में पानी मे डूबने से दो युवा छात्रों की दर्दनाक मौत


बुरहानपुर - आज सुबह एक दुखद घटना हुई जिसके चलते
ताप्ती नदी के राजघाट पर दो जवान छात्र डूब गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना सुबह 9:30 बजे की है। 
ताप्ती नदी के राजघाट पर सुबह 9:30 बजे दो युवक (उम्र लगभग 17-18 वर्ष) - शाश्वत छाबड़िया पिता सुधीर छाबड़िया निवासी द्वारकापुरी लालबाग और उसका साथी कृष्ण कुमार बुंदेला निवासी रास्तीपुरा दोनों युवक राजघाट पर नहाने गए थे इनका अचानक संतुलन बिगड़ा और दोनों युवक नदी के गहरे पानी में समा गए , वहां खड़े कुछ युवकों ने देखा तो आवाज लगाई लेकिन बहुत देर हो चुकी थी।


स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, कुछ समय बाद मौके पर कोतवाली थाना प्रभारी संजय पाठक, आरक्षक संतोष चौहान, होमगार्ड जवान कैलाश चौहान मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों की तलाश की।

इस दौरान जैनाबाद के कुछ गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों को लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद ढूंढ निकाला गया , युवकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और रोते चिल्लाते बिलखते हुए नजर आये।

दोनों युवकों को बाहर निकाला और तुरंत युवकों को गाड़ी में डालकर जिला अस्पताल पहुंचाया ।
गौरतलब है कि दोनों युवकों में से एक युवक का नदी के किनारे आधार कार्ड और कपड़े मिले जिसे कोतवाली पुलिस ने जप्त कर लिया युवकों को तुरंत निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया।
इस घटना के बाद दोनों परिवारों में मातम छा गया। परिवार जनों का रो रो के बुरा हाल है।
जिसने भी इस घटना के बारे में सुना सभी द्रवित दिल से अफसोस प्रगट कर रहे हैं।

दोनों युवक के डूबने से मौत होने के बाद सूचना मिलते ही कलेक्टर प्रवीण सिंह जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा निगमायुक्त श्याम कुमार विशाल मोहे मौके पर पहुंचे कलेक्टर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए के सुरक्षा के उपाय तुरंत किये जायें।