बाल सफेद होने के क्या हैं कारण ? बालों को काला करने के कौन से हैं नेचुरल तरीके


बाल सफेद होने की वजहें-

  • खराब लाइफस्टाइल
  • हार्मोनल बदलाव
  • बालों के ले गलत प्रोडक्ट का प्रयोग
  • मेलानिन पिगमेंट का कम होना

इन नेचुरल तरीके से बालों को बनाएं काला-

  • चायपत्ती- बालों की सेहत के ले चायपत्ती बेहद लाभकारी है. इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो बालो की सेहत के ले एक जरूरी तत्व है. आप सबसे पहले चायपत्ती को पानी उबालें और ठंडा होने छोड़ दें. जब पानी ठंडा हो जे तो इसे बालों की जड़ों में लगाएं और कुछ देर तक मसाज करें. करीब एक घंटेबाद बालों को सामान्य पानी से धो लें. इसके बाद आप दूसरे दिन बालों में शैंपू जरूर करें.
  • मेथी दाने- आंवला के अलवा मेथी दाना भी बालों को नेचुरल तरीके से काला कर सकती है. मेथी में कई ऐसे न्यूट3एंट्स होते हैं जो बालों को काला बनाए पखने में मदद करते हैं. इसका उपयोग करने के लिए आप दो चम्मच मेथी दानों को रातभऱ पानी में भिगोने रख दें. सुबह इसे पीसकर बालों की जड़ों में लगाएं. आप चाहें को इसे नारियल या बादाम के तेल के साथ मिलाकर भी बालों में हेयर पैक की तरह उपयोग कर सकते हैं.