भगवान गणेश के गजानन बनने की क्या थी कथा ?


गजानन

* वार्षिक गणेश चतुर्थी को गणेश जी के प्रकट होने के कारण उनके भक्त इस तिथि के आने पर उनकी विशेष पूजा करके पुण्य अर्जित करते हैं
* गणेश उत्सव चल रहा है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं गणेश जी के बारे में वो कहानियां, जो उनके गजानन बनने से जुड़ी हैं
● कथा 1. एक बार पार्वती जी स्नान करने के लिए जा रही थीं। उन्होंने अपने शरीर के मैल से एक पुतला निर्मित कर उसमें प्राण फूंके और गृहरक्षा (घर की रक्षा) के लिए उसे द्वारपाल के रूप में नियुक्त किया। ये द्वारपाल गणेश जी थे
* गृह में प्रवेश के लिए आने वाले शिवजी को उन्होंने रोका तो शंकरजी ने रुष्ट होकर युद्ध में उनका मस्तक काट दिया। जब पार्वती जी को इसका पता चला तो वह दुःख के मारे विलाप करने लगीं
* उनको प्रसन्न करने के लिए शिवजी ने गज (हाथी) का सर काटकर गणेश जी के धड़ पर जोड़ दिया। गज का सिर जुड़ने के कारण ही उनका नाम गजानन पड़ा
● एक अन्य कथा के अनुसार विवाह के बहुत दिनों बाद तक संतान न होने के कारण पार्वती जी ने श्रीकृष्ण के व्रत से गणेश जी को उत्पन्न किया
* शनि ग्रह बालक गणेश को देखने आए और उनकी दृष्टि पड़ने से गणेश जी का सिर कटकर गिर गया यह देख माता पार्वती बेहद दुखी और व्याकुल हो गई थीं
* दुखी माता पार्वती ने ब्रह्मा जी ने कहा, सबसे पहले जिसका भी सिर मिले उसे गणेश के सिर पर लगा दो। ऐसे में सबसे पहला सिर हाथी के बच्चे का मिला और इसके सिर को गणेश के धड़ से पर लगा दिया गया इस प्रकार गणेश गजानन बन गए।