वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप - संघर्षमय जीवन एक प्रेरणास्पद युग


वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का संघर्षमय जीवन एक प्रेरणास्पद विचार में परिवर्तित हो गया है. 
महाराणा प्रताप ने पूंजा भील के माध्यम से समाज के उपेक्षित वर्ग को अग्रिम पंक्ति में लाने का प्रयास किया और हकीम खान सूर को हरावल में लड़ने का सौभाग्य प्रदान करके मेवाड़ के जन संघर्ष को जो धर्मनिरपेक्ष स्वरूप प्रदान किया था ,वह स्तुति योग्य है. 
वस्तुत: महाराणा प्रताप का संघर्षमय जीवन हमें राष्ट्रीय एकता के संदर्भ में आज भी प्रेरित करता है.