कटासराज मंदिर कहां है और यह क्यों प्रसिद्ध है?

कटासराज मंदिर (पाकिस्तान)
* कटासराज मंदिर एक देवस्थान है
* कटासराज मंदिर पाकिस्तान के पंजाब राज्य के चकवाल जिले में स्थित है 
* कटासराज मंदिर पोठोहार के पठारी क्षेत्र में स्थित है
* कटासराज मंदिर अपने ऐतिहासिक धार्मिक और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए काफी मशहूर है
* यह मंदिर हजारों साल पुराना है
* इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि सबसे पहले भगवान विष्णु ने इसका निर्माण कराया और यहां स्थित शिवलिंग उन्ही के हाथों स्थापित है
* यहां मौर्य वंश के सम्राट अशोक ने भी स्तूप बनवाया था
* चौथी शताब्दी में भारत आए चीनी ट्रैवलर फाहियान ने भी इसका उल्लेख किया है
* यह देवस्थान गुरु नानक देव जी को भी काफी प्रिय था
* यहां आस-पास की खुदाई में 6000 से 7000 ईसा पूर्व की सभ्यताओं के निशान मिले हैं
* कटासराज मंदिर का नाम संस्कृत शब्द के कटाक्ष से निकला है जिसका अर्थ है आंसू
* पौराणिक कथा के मुताबिक पत्नी सती की मौत के बाद भगवान शिव के खूब रोने के बाद निकले आंसू से यहां सरोवर का निर्माण हुआ
* यहां का सरोवर हिंदू धर्म का सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में गिना जाता है और यहां स्नान करने से पुष्कर में स्नान करने जितना पुण्य मिलता है
* पाकिस्तान में इसे हिंदुओं का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल माना जाता है
* यहां का उल्लेख स्कंद पुराण मार्कंडेय पुराण और महाभारत में मिलता है
* माना जाता है कि पांडवों ने अपने अज्ञातवास का काफी वक्त यहां बताया था
* महाभारत का वह प्रसिद्ध वाकया जिसमें यक्ष ने पांचों पांडवों से सरोवर का पानी पीने के लिए सवाल किए थे वह भी यही की घटना थी
* भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी 2005 में पाकिस्तान के दौरे के दौरान कटासराज मंदिर गए थे
* अब यहां का सरोवर का पानी सूख रहा है जिसे लेकर पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई है