दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण व कृत्रिम अंग प्रदान करने हेतु परीक्षण शिविरों का होगा आयोजन, चिन्हित स्थलों पर 25 से 30 सितम्बर के मध्य लगेगे शिविर

बुरहानपुर/12 सितम्बर, 2024/- सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तहत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) उज्जैन द्वारा जिले में चिन्हित स्थलों पर 25 से 30 सितम्बर, 2024 के मध्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण व कृत्रिम अंग प्रदान किये जाने हेतु चिन्हाकन करना है।
कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार जिले में 5 चिन्हित स्थलों पर शिविर आयोजित किये जायेंगे। यह शिविर प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शिविर के सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है।
जारी कैलेण्डर अनुसार विकासखण्ड खकनार के तहत जनपद पंचायत प्रांगण में 25 सितम्बर को, नगर पालिका परिषद नेपानगर अंतर्गत नेपा ऑडिटोरियम में 26 सितम्बर को, नगर परिषद शाहपुर प्रांगण में 27 सितम्बर को, जनपद पंचायत बुरहानपुर के तहत ग्राम पंचायत धुलकोट भवन में 28 सितम्बर को तथा नगर पालिक निगम बुरहानपुर के तहत शिवाजी हॉल लालबाग में 30 सितम्बर, 2024 को शिविर आयोजित किये जायेगे।
दिव्यांगजन परीक्षण शिविर स्थल पर जिला मेडिकल बोर्ड के विषय-विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सिकल सेल श्रेणी के दिव्यांगजनों की पहचान, मूल्यांकन या चिन्हाकन कर नियमानुसार यूडीआईडी कार्ड/दिव्यांगता प्रमाण-पत्र जारी किये जाने की कार्यवाही की जायेगी।
यह दस्तावेज लाना अनिवार्य
परीक्षण शिविर के समय लाभार्थी दिव्यांगजन को निम्न दस्तावेजों की छायाप्रति लाना अनिवार्य है। जिसमें दिव्यांगता प्रमाण-पत्र (40 प्रतिशत या अधिक), यूडीआईडी कार्ड, आय प्रमाण-पत्र (उपकरण की निःशुल्क प्राप्ति हेतु 22,500/-रूपये या उससे कम मासिक आय), आवासीय प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, समग्र आईडी, वोटर कार्ड, राशन/बीपीएल कार्ड व एक फोटो लाना अनिवार्य है। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने शिविर स्थल पर दिव्यांगजनों को लाने-ले-जाने की व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पंजीयन काउंटर, पेयजल सहित अन्य बुनियादी व्यवस्थायें करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।