मकड़ी के काटे जाने पर क्या है घरेलु इलाज ? : आइए जानते हैं क्या कहते हैं एक्सपर्ट ?


कैसे मकड़ी के काटने का घरेलु इलाज करें 
मकड़ी फल जाने पर, चमड़ी पर छोटे-छोटे मवाद वाले दाने हो जाते हैं। उन दानों पर मिर्च पीसकर लगा देना चाहिए। तत्काल आराम मिलेगी।
कच्‍चे गोभी के पत्‍ते को छिसकर इसे मकड़ी के काटने वाले प्रभावित वाले हिस्‍से पर लगाये। और इसे रातभर ऐसे ही छोड़ दें। पत्‍ता गोभी विषाक्‍त पदार्थों को हटाकर संक्रमण का उपचार करने में मदद मिलती है।
किसी भी जहरीले कीड़े के काटने पर कोलगेट टूथपेस्ट या कोई भी टूथपेस्ट लगा दे। थोड़ी देर में आराम मिल जाएगा।
मकड़ी के काटने पर हल्दी और अमचूर को पानी में पीसकर लेप कर देना चाहिए।
एक चम्‍मच बेकिंग सोडा में तीन चम्‍मच पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्‍ट बना लें। फिर इस पेस्‍ट को मकड़ी के काटने वाले हिस्‍से में लगा लें। 10 मिनट लगा रहने के बाद इसे साफ कर लें।
सफ़ेद फिटकिरी जल में घिसकर मकड़ी फले पर लेप करने से शीघ्र लाभ होता है।
मकड़ी फलने पर आम की खटाई का लेप करने से तत्काल आराम मिलता है।
आइस पैक से सेक करें इससे काटे गए स्थान पर दर्द कम होगा और 20 से 30 मिनट के लिए सूजन कम हो जाएगी।
चौलाई की जड़ और हल्दी को दूब के रस में पीसकर लेप करें। मकड़ी के फलने पर तत्काल लाभ होगा।
आलू भी जहरीली मकड़ी के काटने में एक सफल उपचार है। आलू की जलन विरोधी प्रकृति खुजली में तुरंत राहत देने का कार्य कर सकती है। यदि किसी को मकड़ी काट जाए तो उस जगह पर आलू का पेस्ट रखने में जरा भी देर न लगाएं। एक आलू को कद्दूकस कर के उसे प्रभावित जगह पर बांध दें और काफी समय तक उसे ऐसे ही बंधा रहने दें।
तुलसी बैक्टीरिया विरोधी और शांति दायक औषधि होती है। तुलसी का लगातार किया जाने वाला सेवन हमें कई प्रकार के संक्रमणों से भी बचा सकता है। ऐसे में यदि किसी को मकड़ी काट ले तो तुलसी के सूखे हुए पत्तों का पेस्ट बनाकर उस जगह पर रख देना चाहिए। इस से न सिर्फ दर्द और सूजन में राहत मिलेगी बल्कि जहर भी निकल जाएगा।
याद रखे जंगली इलाकों में या कुछ देशों में खतरनाक रूप से विषैली केवल दो मकड़ियों की प्रजातियां पाई जाती हैं, ब्लैक विडो और ब्राउन रिक्लुज। यह दोनों प्रजातियाँ गर्म वातावरण में अलमारी और लकड़ियों के ढेर जैसे सूखी और अंधेरी जगहों पर रहना पसंद करतीं हैं। अगर ये मकड़ियां काट ले तो डॉक्टरी इलाज कराना जरुरी हैं।