जिन मरीजों का यूरिक एसिड बढ़ा हुआ हो इन चीजों का भूलकर भी न करें सेवन, बढ़ने लगेगी सूजन और दर्द

यूरिक एसिड बढने पर न खाएं ये चीजें 

1. मीट और सी फूड

हाई यूरिक एसिड वाले व्यक्तियों को रेड मीट, पोर्क और सी फूड जैसे श्रिम्प, क्रैब, सीप, मैकरल, सार्डिन से बचना चाहिए. इन फूड्स में प्यूरीन की मात्रा ज्यादा होती है, जो यूरिक एसिड लेवल को बढ़ा सकते हैं.

2. शराब

शराब और खासकर बीयर में प्यूरीन काफी मात्रा में पाया जाता है, जो यूरिक एसिड को तेज कर सकता है. इसके अलावा, शराब पीने से किडनी की कार्यक्षमता भी प्रभावित होती है, जिससे यूरिक एसिड का निष्कासन धीमा हो जाता है. इसलिए, यूरिक एसिड की समस्या होने पर शराब का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए।

3. शुगरी ड्रिंक्स

मीठी चीजें पीने से बचना चाहिए जैसे सॉफ्ट ड्रिंक्स और पैकेज्ड जूस, फ्रक्टोज और शुगर से भरपूर होते हैं. फ्रक्टोज के ज्यादा सेवन से शरीर में यूरिक एसिड का निर्माण बढ़ सकता है. इसलिए शुगरी फूड्स और मिठाइयों से दूर रहना फायदेमंद हो सकता है.
 
4. ज्यादा प्रोटीन वाली चीजें

हई प्रोटीन वाली चीजें डाइट जैसे चना, सोयाबीन, दालें और बीन्स को भी कम मात्रा में लेना चाहिए. हालांकि इनमें प्रोटीन की अच्छी मात्रा होती है, लेकिन कुछ व्यक्तियों में यह यूरिक एसिड लेवल बढ़ा सकता है. ऐसे में अपने डॉक्टर से सलाह लेकर ही प्रोटीन का सेवन करें.

5. फास्ट फूड और प्रोसेस्ड फूड

फास्ट फूड और प्रोसेस्ड फूड में प्रिजर्वेटिव्स और कृत्रिम चीजें होते हैं, जो पाचन प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते हैं और शरीर में यूरिक एसिड लेवल बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा, इन फूड्स में सैचुरेटेड फैट और ट्रांस फैट भी होते हैं, जो किडनी की कार्यक्षमता को बाधित कर सकते हैं.

6. मशरूम और पालक

मशरूम और पालक जैसे सब्जियों में भी प्यूरीन की मात्रा ज्यादा होती है. इन्हें खाने से यूरिक एसिड लेवल बढ़ सकता है. हालांकि, ये सब्जियां स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होती हैं, लेकिन यूरिक एसिड के मरीजों को इनका सेवन कम मात्रा में करना चाहिए.

7. डेयरी प्रोडक्ट्स

डेयरी प्रोडक्ट्स जैसे कि दूध, पनीर, क्रीम और मक्खन आदि में सैचुरेटेड फैट होता है, जो यूरिक एसिड लेवल को बढ़ा सकता है. लो-फैट या स्किम्ड डेयरी प्रोडक्ट्स का सेवन बेहतर विकल्प हो सकता है.

यूरिक एसिड को कैसे कंट्रोल करें ?  

ज्यादा पानी पिएं : 

पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से यूरिक एसिड किडनी के जरिए बाहर निकलने में मदद मिलती है.

फाइबर वाली चीजें: 

फाइबर से भरपूर भोजन यूरिक एसिड लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है.

व्यायाम करें : 

रेगुलर एक्सरसाइज से शरीर में प्यूरीन का लेवल कम होता है और वजन भी कंट्रोल रहता है।

Disclaimer : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे व सलाह सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।