नगर निगम द्वारा नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन , जानिए कितने लाख की वसूली की गई ?

बुरहानपुर :- नगर निगम द्वारा सेवा सदन लॉ कॉलेज हॉल में नेशनल लोक अदालत आयोजित की गई शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत में शाम 6 बजे तक से समाचार लिखे जाने तक राजस्व शाखा के 23 प्रकरण सुलझाकर 04 लाख 97 हजार 755 रुपये तथा संपत्तिकर शाखा के रुपये 35 लाख 93 हजार रूपये की वसूली की गई इस प्रकार कुल 39 लाख 97 हजार की राशि वसूल की गई बड़ी संख्या में बकाया करदाता देर शाम तक अदालत में पहुच कर आपने बकाया करो की राशि का भुगतान कर ब्याज की राशि में छुट का लाभ प्राप्त कर बकाया करो का भुगतान करते रहे लोक अदालत में नगर निगम के आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव ने नेशनल लोक अदालत का निरीक्षण करते हुए बताया की सभी टेक्स मोर्हरीर को समझाईस देते हुए कहा कि जिन करदाताओ ने टेक्स बकाया नहीं भरता है उनके लिये शाम तक शिविर आयोजित किया गया है  

निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम बुरहानपुर ने संपत्ति कर वसूली के लिए आज लोक अदालत लगाई थी इसके तहत विभिन्न श्रेणी के करदाताओं को अलग अलग तरह से छूट दी गई निगम द्वारा संपत्ति कर में छूट देने प्रावधान से एक ही दिन अच्छी वसूली की गई शाम 6 बजे तक चलने के कारण यह राशि और बड़ सकती है नगर निगम हर तीन माह में लोक अदालत लगाकर संपत्ति कर में छूट देता है इसके तहत कर दाताओं को बकाया राशि पर सरचार्ज में छूट दी जाती है यह राशि एक तरह से समय पर संपत्ति कर का भुगतान नहीं करने का जुर्माना होता है जिसे सरचार्ज कहते है यह निगम के कंप्यूटर पर जनरेट हो जाता है
निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव ने कहा की शहर के विकास में आपकी अपनी भागीदारी है विकास का आधार आपके द्वारा टेक्स अदायेगी की राशि भी है इसलिए निश्चित समय में निर्धारित किये गए कर की राशि जमा करके अच्छे नागरिक होने का परिचय दे लोकअदालत में नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव उपायुक्त वित्त शैलेश गुप्ता सहायक आयुक्त ज्योती सुनारिया राजस्व अधिकारी धीरेंद्र सिकरवार राजेश मिश्रा संपत्तिकर अधिकारी शशिकांत पवित्रे, संदीप तिवारी वीरेन्द्र रवाये श्याम श्रीवास्तव एवं निगम के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।