युवाओं को तंबाकू से बचाने की दिशा में सार्थक पहल: इंदौर में तंबाकू नियंत्रण पर कार्यशाला सम्पन्न , तंबाकू नियंत्रण के लिए स्वयंसेवी संस्थाएं एवं एम.पी. टोबैको फ्री अलायंस सक्रिय
इंदौर , 16 मई 2025: विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2025 के उपलक्ष्य में शुक्रवार को इंदौर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य तंबाकू नियंत्रण के लिए सक्रिय स्वयंसेवी संगठनों, स्वास्थ्य विशेषज्ञों, प्रशासनिक अधिकारियों और शिक्षाविदों को एक साझा मंच पर लाकर जनजागरूकता और नीति-निर्माण पर विचार-विमर्श करना था। इस कार्यशाला का आयोजन मध्यप्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन (एमपीवीएचए) द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एमपीवीएचए के अध्यक्ष डॉ. सुधीर महाशब्दे के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने सभी प्रतिभागियों का अभिनंदन किया। कार्यकारी निदेशक श्री मुकेश कुमार सिन्हा ने कार्यशाला के उद्देश्यों और तंबाकू नियंत्रण में नागरिक सहभागिता की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में डॉ. पुनीत गुप्ता (शासकीय डेंटल कॉलेज, इंदौर) ने एक प्रभावशाली प्रेजेंटेशन के माध्यम से तंबाकू उद्योग की रणनीतियों और उसके हस्तक्षेपों की जानकारी दी। वहीं, श्री बकुल शर्मा (एमपीवीएचए) ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा घोषित इस वर्ष की थीम “आकर्षण का पर्दाफाश: तंबाकू और निकोट...
Social Plugin