इन 10 चीजों का भोग लगा कर हम बप्पा को कर सकते हैं प्रसन्न : जानें कौन से हैं वे ?
- गणपति बप्पा को मोदक अति प्रिय है. इस लिए भगवान गणेश के जन्मोत्सव के दिन सबसे पहले मोदक का भोग लगाएं.
- गणेश जन्मोत्सव के दूसरे दिन बप्पा को मोतीचूर के लड्डू प्रिय है. श्रीगणेशजी के बाल रूप में पूजन करते हुए उन्हें मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं.
- भगवान श्री गणेश की पूजा में प्रसाद के रूप में बेसन के लड्डू अर्पित करें और इसी से बप्पा को भोग भी लगायें.
- गणेश चतुर्थी पूजा के चौथे दिन भगवान गणेश को केला का भोग लगाएं. सनातन धर्म में ये भोग के लिए उत्तम माना जाता है.
- घर में स्वादिष्ट मखाने की खीर बनायें और इसे गणपति जी को भोग के रूप में अर्पित करें.
- गणेश चतुर्थी को पूजा के दौरान गणपति को नारियल का भोग लगाएं.
- गणेश पूजा में घर में बने मेवा लड्डू का भोग लगा सकते हैं.
- दूध से बना कलाकंद भी बप्पा को प्रिय है इस लिए पूजा में किसी दिन कलाकंद का भोग लगा सकते हैं.
- केसर से बनाएं गए श्रीखंड बप्पा को भोग के रूप में जरूर अर्पित करें. भगवान गणेश जी को ये काफी पसंद आयेगा.
- गणेशोत्सव पूजा के आखिरी दिन बप्पा के बाजार से या फिर घर में बने तरह-तरह के मोदक का भोग लगा सकते हैं.