प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व को ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से बचाने के लिए भारत दिखा रहा है मार्ग

बुरहानपुर - मध्यप्रदेश के लिए गौरव का क्षण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा इंदौर में एशिया के सबसे बड़े गोबर धन बायो सीएनजी प्लांट का लोकार्पण हुआ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के सौजन्य से म.प्र वेस्ट टू वेल्थ की एक नई मिसाल कायम कर रहा है इसी उपलक्ष्य में बुरहानपुर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनिस एवं सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं कन्या पूजन कर कार्यकर्ताओं नागरिकों के साथ इस गौरवशाली क्षण के साक्षी बने इस अवसर पर वर्चुअली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का उदबोधन देखा-सुना इस दौरान निवृत्तमान महापौर अनिल भोंसले, निवृत्तमान नगर निगमाध्यक्ष मनोज तारवाला, विनोद पाटिल, ईश्वर चौहान सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अर्चना चिटनिस ने कहा कि मध्यप्रदेश नए-नए क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य के उदाहरण प्रस्तुत कर अलग पहचान बना रहा है उन्होंने कहा कि इंदौर शहर ने देश में स्वच्छता के क्षेत्र में निरंतर स्वच्छतम शहर के रूप में पुरस्कार प्राप्त कर अपना परचम लहराया है यह शहर अब एक नई उपलब्धि हासिल की आज हम सब के लिए गर्व का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर हम विश्व को पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दे रहे हैं प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विश्व को ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से बचाने के लिए भारत मार्ग दिखा रहा है आज गोबर धन सीएनजी प्लांट इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है इंदौर 6 तरह के कचरे का निस्तारण आधुनिक पद्धति से करता है और शहर को स्वच्छ बनाने के क्षेत्र में देश में उदाहरण बनकर उभरा है अब प्रधानमंत्री के वेस्ट टू वेल्थ के संकल्प को सिद्ध कर रहा है अब कचरे को ऊर्जा के रूप में उपयोग कर पर्यावरण संरक्षण के लिए देश को दिशा दे रहा है प्रधानमंत्री ने पंचामृत का जो मंत्र दिया है, उसके अनुरूप मध्यप्रदेश सोलर एनर्जी, विंड एनर्जी और बायोमास के माध्यम से नवीन पहल कर रहा है