मानव सेवा संस्था ने लाचार बेसहारा वृहद दीन-दुखी महिलाओं के साथ मनाया महिला दिवस

बुरहानपुर - समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था, मानव सेवा संस्था बुरहानपुर ने राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 05 ऐसी गरीब लाचार,बेसहारा वृहद एवं दीन-दुखी महिलाओं को साड़ी भेंट कर पुष्पमालाओ से उन का आदर सत्कार कर उन्हें महीला दिवस की बधाई दी एवं उन वृद्ध माताओं का आशिर्वाद भी प्राप्त किया संस्था के मिडिया प्रभारी अता उल्ला खान ने बताया कि हमारी संस्था समाज में सदैव गरीबों,लाचारो एवं बेसहारा की मदद करने में अग्रणी रहीं हैं और भविष्य में भी इस से और अच्छा करेंगी उक्त अवसर पर संस्था के सभी सदस्य, सचिव प्रेम लता सांकले, उपाध्यक्ष मंगला दुबे, अंजु काटरवार अरुण जोशी,सह सचिव आशा तिवारी, उपस्थित थे