ई-वे बिल क्या है ? इससे क्या फायदा है ?

ई-वे बिल
* ई-वे बिल, दरअसल एक प्रकार का Electronic Bill यानी कम्प्यूटर पर बना बिल होता है
* GST System में, किसी माल को एक जगह से दूसरी जगह भेजने पर, उसके लिए Online Bill भी तैयार करना होगा। ये बिली जीएसटी पोर्टल पर भी दर्ज हो जाएगा। इसी Online Bill को E-Way Bill कहते हैं
* दरअसल, GST सिस्टम लागू होने के पहले Sales Tax या राज्यों के VAT सिस्टम में भी इस तरह की व्यवस्था लागू रही है
* पुरानी टैक्स व्यवस्थाओं में भी माल परिवहन के लिए कागज पर Bill बनता रहा है
* पहले जो Bill कागज पर बनता था, अब वह कम्प्यूटर पर यानी Electronically बनेगा। उसके बाद इसे GST के नेटवर्क पर Upload कर दिया जाएगा
* पुरानी व्यवस्था में जो कागज पर बिल बनाया जाता रहा है, उसे हम Road Permit के नाम से जानते रहे हैं। अब GST लागू होने के बाद यही पुराना रोड परमिट E-Way Bill के रूप में लागू हो गया
● ई-वे बिल का फायदा
* E- Way Bill सिस्टम लागू होने से सरकार, टैक्स प्रशासन और कारोबारी वर्ग, तीनों को सहूलियत रहेगी
* कारोबार का ज्यादा हिस्सा Tax की जद में आ जाने से सरकार को, ज्यादा मात्रा में Tax मिलेगा
* राष्ट्रीय स्तर पर यह System लागू होने के बाद हर राज्य में एक जैसे नियम लागू हो जाएंगे। इससे एक राज्य से दूसरे राज्यों के बीच माल के आवागमन (Transport) में सहूलियत रहेगी
* साथ ही पारदर्शिता (Transparency) और निष्पक्षता के साथ साथ माल ट्रांसपोर्ट ज्यादा तेज गति से होगा
* इससे कारोबारी माहौल को तेजी से Develop करने में मदद मिलेगी
* सरकार को Tax System  पर नजर रखने में आसानी रहेगी
* Tax Department के अधिकारी Transport से भेजे जा रहे माल की कहीं भी Checking कर सकेंगे
* टैक्स अधिकारी के पास भी GST नेटवर्क से जुड़ी Machine होगी, जो उस E-Way Bill से जुड़ी जानकारी को Verify कर सकेगी
* माल भेजने के पहले ही E-Way Bill बनने से Tax Administration को टैक्स चोरी रोकने में मदद मिलेगी
* E-Way Bill के ऑनलाइन मौजूद होने से कारोबारियों या Transporters को उसके खोने या नष्ट हो जाने की चिंता नहीं रहेगी।
* GST Network पर पूरा​ डिटेल मौजूद होने से, उसे कभी भी कहीें भी Online देखा और दिखाया जा सकता है
* कारोबारियों और Tax Department के कर्मचारियों में मिलीभगत और मनमानी की गुंजाइश पर भी लगाम लगेगी