* प्रणब मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति थे
* प्रणव का जन्म 11 दिसंबर 1935 को वीर भूमि के मराठी गांव पश्चिम बंगाल में हुआ था
* प्रणब के पिता का नाम कामदा विंदर मुखर्जी और माता का नाम राजलक्ष्मी मुखर्जी था
* प्रणव बचपन से काफी जिद्दी थे
* उन्होंने इतिहास और राजनीति विज्ञान से m.a. की शिक्षा ली और LLB भी की है
* प्रणव ने 13 जुलाई 1957 को शुभ्रा मुखर्जी शादी की इनके दो पुत्र और एक पुत्री है
* प्रणब ने एक कॉलेज में प्रध्यापक के बाद पत्रकार के रूप में अपने करियर शुरू की थी
* प्रणाम जुलाई 1969 को पहली बार राज्यसभा सांसद बने थे
* जुलाई 1973 को इंदिरा गांधी ने इनकी प्रतिभा को पहचान कर इन्हें मंत्री बनाया था
* प्रणव की हाइट 5 फुट 1 इंच है
* प्रणाम जनवरी 1978 को कांग्रेस की सर्वोच्च कार्यकारी बॉडी कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य बने
* प्रणव को सुकांत भट्टाचार्य का लिखा और हेमंता मुखर्जी का गाया अबक पृथ्वी पसंदीदा गीत है
* प्रणब 1980 में राजसभा में सदन के नेता बने
* इंदिरा गांधी की सरकार में 15 जनवरी 1982 को वित्त मंत्री बने साथ ही वाणिज्य मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाला
* 1984 में प्रणब को दुनिया के पांच सर्वोत्तम वित्तमंत्री में से एक माना गया
* 1986 में राजीव गांधी ने कांग्रेस से इन्हें निकाल दिया फिर से 1988 में वापसी की
* प्रणब 24 जून 1991 से 15 मई 1996 तक योजना आयोग के उपाध्यक्ष रहे
* 10 फरवरी 1995 को नरसिंह राव के मंत्रिमंडल में विदेश मंत्री बनाए गए
* प्रणब को चॉकलेट खाना खूब पसंद था ये चाचा चौधरी की कॉमिक्स के फैन हैं
* 22 मई 2004 को पहली बार लोकसभा का चुनाव जीता और सदन के नेता बनने के साथ ही रक्षा मंत्री बनाए गए
* 24 जनवरी 2009 को वित्त मंत्री बने और चुनाव से पहले अंतरिम बजट पेश करने वाले पहले वित्त मंत्री बने
* 25 जुलाई 2012 को प्रणब भारत के 13वें राष्ट्रपति बने
* कम बोलना और मृदुभाषी होना इनकी कभी-कभी कमजोरी रही है
* माछेर झोल और भात इनका फेवरेट खाना है
* प्रणब हिंदी ठीक से नहीं जानते थे
* प्रणब दिन में 18 घंटे काम करते हैं और कभी-कभी भी रात भर
* प्रणब को मानद डिलीट की उपाधि प्राप्त है
* 1997 प्रणब सर्वश्रेष्ठ सांसद थे
* 2008 में उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया और 2019 में भारत रत्न से
* पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 31 अगस्त 2020 को निधन हो गया है वे लम्बे समय से बीमार थे और कोमा में थे