● ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-II का 96 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है.
● वह 70 साल तक ब्रिटेन की महारानी बनी रही।
आईये जानते हैं उनके बारे में -
● 1926 को क्वीन एलिजाबेथ का जन्म लंदन में हुआ था.
● क्वीन एलिज़ाबेथ का पूरा नाम एलिजाबेथ एलेक्जेंडरा मैरी विंडसर था.
● 1947 में जब भारत आजाद हो रहा था, उसी वक्त एलिजाबेथ और प्रिंस फिलिप की शादी हुई थी।
● इनके चार बच्चे, चार्ल्स, ऐने, राजकुमार एँड्रयू और राजकुमार एडवर्ड हैं
● एलिजाबेथ 6 फरवरी 1952 को अपने पिता जॉर्ज VI की मौत के बाद रानी बनी थी.
● एलिजाबेथ द्वितीय जिन 15 देशों की महारानी थीं, उन्हें कॉमनवेल्थ रील्म के रूप में जाना जाता है.
● एलिजाबेथ द्वितीय तीन बार 1961, 1983 और 1997 में भारत का दौरा भी कर चुकी हैं
● महारानी के निधन के बाद उनके सबसे बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स को ब्रिटेन का राजा घोषित किया गया.