भोपाल - इस वर्ष हिन्दी पखवाड़े का आयोजन माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री जी की अध्यक्षता में दिनाँक 14 एवं 15 सितम्बर, 2022 को सूरत (गुजरात) से किया गया।
गृह मंत्रालय के आदेश अनुसार नैदानिक अनुसंधान एकक, भोपाल में दिनाँक 16.09.2022 से 29.09.2022 तक हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जिसमें चिकित्सक एवं कर्मचारी वर्ग ने भागीदारी सुनिश्चित की। जिसके चलते आज दिनाँक 30.09.2022 शुक्रवार सायं 04 बजे से एकक में हिन्दी पखवाड़े के समापन का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यक्ष महोदय एवं अनुसंधान अधिकारी प्रभारी, डॉ. अमीर फैसल खान द्वारा कार्यक्रम का नेतृत्व किया। अनुसंधान अधिकारी, डॉ. अफशां क़ैसर नें अतिथियों का स्वागत किया एवं डॉ. यासमीन फातिमा अनुसंधान अधिकारी, द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्रीमती ज्योत्सना भार्गव (अध्यापिका, होली फेमिली कॉनवेंट स्कूल) भोपाल उपस्थित रहीं जिन्होंने सभी प्रतिभागियों का प्रोत्साहन किया।
इस कार्यक्रम में अनुसंधान अधिकारी, बुरहानपुर, डॉ. मोहम्मद अब्दुल्लहा एवं श्री शोएब अहमद, शिक्षक फाइन आर्ट्स, शासकीय बॉयज़ स्कूल, दिल्ली भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार वितरित किये गए।
अंत में डॉ॰ आमीर फैसल खान, अनुसंधान अधिकारी, प्रभारी, भोपाल द्वारा अतिथियों एवं समस्त प्रतिभागियों का धन्यावद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।