बुरहानपुर के कई इलाकों में कल (रविवार) 4 घंटे तक बिजली कटौती रहेगी।
बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अभिषेक रंजन के मुताबिक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आजाद नगर (33-11 केवी उपकेंद्र) में मेंटेनेंस का काम चलेगा। जरूरत के हिसाब से सप्लाई शुरू करने का समय कम या ज्यादा हो सकता है।
प्रभावित समय - 👇🏻
सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक
प्रभावित क्षेत्र - 👇🏻
इन इलाकों में सप्लाई बंद रहेगी
जिन इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी, उसमें हनुमान साइजिंग, आलमगंज क्षेत्र, सिंधीपुरा गेट क्षेत्र, आजाद नगर चौराहा क्षेत्र, केएल लाइन, बड़ी मजार, लोहार मंडी क्षेत्र, सोनार पट्टी, सिंधी धर्मशाला, गुजराती स्कूल, कांच मंदिर क्षेत्र, सरदार पटेल कॉलोनी, खैरखानी वार्ड, उदासीन आश्रम, नागझिरी घाट क्षेत्र, इतवारा क्षेत्र, बंगड़ीवाला क्षेत्र, बैरी मैदान, बुधवारा चौराहा, कादरिया स्कूल, बीबी की मस्जिद, कड़वी बाजार क्षेत्र, अख्तर कॉलोनी, ट्रांसपोर्ट नगर, टीआईटी कॉलोनी शामिल है।
मेंटेनेंस काम की आवश्यकता को देखते हुए समय कम या ज्यादा किया जा सकता है।