बुरहानपुर :- बुरहानपुर शहर के मेट्रो मेडिकेयर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में रविवार 15 दिसंबर को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित होगा इसमें शिर्डी के प्रसिद्ध हदय रोग विशेषज्ञ डॉ गगन शर्मा हृदय से संबंधित मरीजों का फ्री में उपचार करेंगे।
मेट्रो मेडिकेयर हॉस्पिटल संचालक डॉ. सैयद नदीम ने बताया कि* ठंड में हृदय रोग के मरीजों को हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है ऐसे में अस्पताल की ओर से शिविर में निःशुल्क लाइफ सेविंग कीट दी जाएगी हार्ट अटैक में इसका सेवन कर मरीज जान बचा सकता है शिविर में मरीजों की कुछ जांचें भी निःशुल्क होगी और दवाई भी निःशुल्क ही दी जाएगी इसका लाभ कोई भी ले सकता है।
*बैंगलौर की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. योगिनी खत्री स्त्री संबंधित जांच करेगी जितनी भी गर्भवती महिला है मासिक हनी मियाता है हैवी ब्रांडिंग बच्चेदानी की गाट गर्भामशय किसी भी प्रकार की समस्या स्त्री रोग संबंधित महिलाये लाभ उठा सकती हैं।