बुरहानपुर --ऐतिहासिक नगर बुरहानपुर में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी ताप्ती महोत्सव को लेकर जिला संयोजक महेश खंडेलवाल एवं अध्यक्ष ताप्ती सेवा समिति श्रीमती सरिता भगत की प्रमुख उपस्थिति में एक बैठक राजपुरा स्थित निज निवास पर संपन्न हुई।
बैठक में आयोजन के गरिमामय स्वरुप को अंतिम रूप दिया गया, दिनांक 21, 22 एवं 23 दिसंबर 24 को होने वाले तीन दिवसीय इस महोत्सव में पहले दिन माँ ताप्ती का पूजन शाम 5 बजे से तथा चुनरी अर्पण, दूसरे दिन ताप्ती अलंकरण एवं तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थानीय आडिटोरियम में सम्पन्न होंगे l
महोत्सव की तैयारीयों को अंतिम रुप देने के लिए ताप्ती सेवा समिति के संरक्षक राजीव खेडकर, उपाध्यक्ष प्रेमलता सांकले, मंसूर सेवक, सचिव धर्मेंद्र सोनी, विजय अयरे, तथा घनश्याम मालवीय ने अपने विचार प्रस्तुत कियेl
इस संयुक्त बैठक में समिति के पदाधिकारी वरिष्ठ मार्गदर्शक विजय अयरे राजेश भगत, अरुण जोशी, अजय राठौर, अताउल्ला खान, विजय राठौर, अर्चना चितारी धर्मेंद्र भंडारी आदी उपस्थित रहे लिए l महोत्सव को सफल बनाने की जिले की जनता से अपील की गई है।