बुरहानपुर: पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशानुसार जिलेभर में अवैध हथियार निर्माण, खरीद-फरोख्त और परिवहन में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना खकनार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
दिनांक 28/03/2025 को थाना प्रभारी अभिषेक जाधव को अवैध हथियारों की तस्करी से जुड़ी गुप्त सूचना प्राप्त हुई। इस पर उनि शिवपाल सरयाम, सउनि तारक अली, प्रआर शादाब अली, आर. मंगल पालवी, आर. जितेन्द्र चौहान, आर. गोलु खान और आर. अमर सिंह की टीम गठित कर ग्राम खकनार स्थित साईं मंदिर के पास दबिश दी गई।
मौके पर बताए गए हुलिए के दो संदिग्ध व्यक्ति यात्री प्रतीक्षालय में बैठे मिले, जिन्हें घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सुभान पिता नसिया भिलाला (उम्र 35 वर्ष, निवासी पांगरी) तथा हरदीपसिंह पिता तेहरसिंह सिकलीगर (उम्र 19 वर्ष, निवासी पाचोरी) बताया।
07 देशी पिस्टल बरामद, आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से 07 हस्तनिर्मित अवैध देशी पिस्टल (कीमत ₹1,40,000) बरामद कर उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। वापसी पर आरोपियों के खिलाफ थाना खकनार में अपराध क्रमांक 144/2025, धारा 25(1-8)(a) आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
हरदीपसिंह पर पहले से दर्ज हैं कई मामले
गिरफ्तार आरोपी हरदीपसिंह पर पहले से ही थाना कोतवाली, जिला बालाघाट में कई गंभीर अपराध दर्ज हैं, जिनमें—
- अपराध क्रमांक 306/2022 (धारा 399, 402 भादंवि, 25/27 आर्म्स एक्ट - डकैती की तैयारी)
- अपराध क्रमांक 307/2022 (धारा 25 आर्म्स एक्ट)
हरदीपसिंह इन दोनों मामलों में फरार चल रहा था।
प्रशंसनीय भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक अभिषेक जाधव, उपनिरीक्षक शिवपाल सरयाम, सहायक उपनिरीक्षक तारक अली, प्रधान आरक्षक शादाब अली, आरक्षक मंगल पालवी, जितेन्द्र चौहान, अमर कामडे, गोलु खान और वालक संदीप की अहम भूमिका रही।
पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि अवैध हथियार तस्करी से जुड़े अन्य नेटवर्क का भी खुलासा किया जा सके।