"खुशी के पल" संस्था ने स्कूल में किया पंखों का वितरण....

बुरहानपुर की मानवता को समर्पित संस्था " खुशी के पल " द्वारा आज एक स्कूल में बच्चों की सुविधा के लिए पंखों का वितरण किया गया संस्था संयोजीका श्रीमती हरप्रीत कीर ने बताया की गर्मी को देखते हुए बच्चों को पढ़ने में हो रही कठिनाई के लिए संस्था द्वारा यह कदम उठाया गया है गर्मी के कारण बच्चे ठीक से पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे पंखे लग जाने से उन्हें गर्मी से बचाया जा सकता है और वह अपनी पढ़ाई अच्छे से कर सकते हैं श्रीमती हरप्रीत कीर ने बताया कि संस्था का उद्देश्य जरूरतमंदों की जरूरत को पूरा कर उनके जीवन में आ रही कठिनाइयों को दूर करने का है इस कार्यक्रम में संस्था से जुड़ी सदस्य रिचा सलूजा ,मीनू मालानी ,अन्जु गांधी, हरप्रीत कीर एवं स्कूल के स्टाफ बच्चे उपस्थित थे।